नाग दीपावली का महत्व
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन बाबा भीलट देव बंगाल जीत कर आये थे और नगरवाशियों ने उनके आने की ख़ुशी में दीपावली मनाई थी।क्योकि बाबा भीलट देव शेषनाग का अवतार है अतः यह दिन नाग दीपावली के रूप में मनाया जाता है और आज ही के दिन भगवान राम और माता सीता जी का विवाह भी हुआ था इस लिए इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहा जाता है । इस बार नाग दीपावली 12 Dec 2018 बुधवार को है तो सभी भक्तो से निवेदन है की इस दिन बाबा भीलट देव के नाम से घर में कम से कम 5 घी के दीपक अवश्य लगाएं । क्योकि माता लक्ष्मी जी ने बाबा भीलट देव को ऐसा वरदान दिया था की इस दिन जो भी भक्त बाबा भीलट देव के नाम से घर में दीपक लगाएगा मै उसके घर मै सदा वासकरूंगी ।जय हो बाबा भीलट की
Naag Chalisa Bhilat Baba Naglwadi |
इस बार नाग दीपावली 12 Dec को हे तो सभी भक्त प्रातः उठ बाबा का पूजा ध्यान, दान करे और घी का दीपक लगाए.. कोसिस करे इस रोज घर में चावल न बनाये... फिर शाम के समय वापस नहा धोकर वापस से बाबा की पूजा ध्यान करे और जिस प्रकार हम दीपावली में दीपक लगाते हे ठीक उसी प्रकार नाग दीपावली पर भी पुरे घर में दीपक जलाये पर ध्यान रहे दीपक घी के रहे.. तेल का उपयोग ना करे...
नाग चालीसा : https://www.youtube.com/watch?v=cX6cNRE1Wxk
Comments
Post a Comment