Kaal Sarp Dosh Nivaran upay
काल सर्प दोष निवारण उपाय
जय हो बाबा भीलट । नागलवाड़ी भीलट की जय
काल सर्प दोष की शांति हेतु उज्जैन और त्रयंबकेश्वर में अनुष्ठान और पूजा पाठ किया जाता है..
आज हम आप को काल सर्प दोष के निवारण के उपाय बताएँगे.
काल सर्प दोष के कुल 12 प्रकार बताये गए हे जो इस प्रकार हे
1. अनंत, 2. कुलिक, 3. वासुकि, 4. शंखपाल, 5. पद्म, 6. महापद्म, 7. तक्षक, 8. कर्कोटक, 9. शंखनाद, 10. घातक, 11. विषाक्त और 12. शेषनाग।... अगर आप की राशि में भी काल सर्प दोष हे तो ये आप को हानि पहुंचा सकते हे..
तो चलिए हम आप को घर पर ही काल सर्प दोष को कैसे दूर किया जा सकता हे उसका सरल उपाय बताते हे जिससे आप का काल सर्प दोष भी मिट जायेगा और साथ ही घर में सुख, समृद्धि, धन, वैभव और खुशियाली आएगी.. पर हां जो उपाय हम बताने जा रहे हे इसे आप को बताये गए निमय के अनुसार ही करना हे बिच में उपाय रुके नहीं... अनयथा आप को वापस से करना पड़ेगा...
काल सर्प दोष निवारण उपाय
सबसे पहले आप शुक्ल पक्ष के रविवार से ये उपाय की सुरुवात करे..
अगर आप रविवार को इस पूजा का आरम्भ कर रहे हे तो प्रातः जल्दी उठे और स्नान ध्यान करके घर में पूजा पाठ करके.. अपने घर के आस पास जो भी नाग मंदिर हे वहा आप को ये पूजा करना हे और अगर नाग मंदिर ना मिले तो किसी भी शिव मंदिर में आप ये पूजा कर सकते सकते है.
सामग्री : 21 अगर बत्ती, 5 घी के दीपक, 1 फूल माला, दूध, पानी, घी, सिंदूर, नारियल
सबसे पहले पानी से बाबा की स्नान करवाए, फिर दूध से उसके पश्चात फिर पानी से इस तरह आप को बाबा को स्नान करवाना है...
फिर घी और सिंदूर को मिलना है और बाबा को सिंदूर का लगाना है.. फिर फूल माला बाबा को चढ़ाना है.. और हो सके तो आप एक सफ़ेद रुमाल भी बाबा को चढ़ा सकते हो.. उसके बाद २१ अगर बत्ती और 5 घी के दीपक बाबा के सामने प्रज्वलित करना है.. और नारियल को सिंदूर लगा के बाबा के चरणों में अर्पण करना है.. और जब आप नारियल अर्पण कर रहे हो उस समय बाबा से प्रार्थना करना है जो भी आप चाहते हो..
फिर बाबा के नागस्त्रोत का पाठ करना है 9 बार और 1 बार नाग चालीसा का..
यह उपाय आप को 21 रविवार तक करना है..
और नागस्त्रोत और नाग चालीसा का पाठ आप को रोजाना घर में करना है..
Naag Dipawali Special Naag Chalisa |
अगर आप ये उपाय करते है.. तो इससे जो फल आप को मिलेगा वो इस प्रकार है..
०१) आप का काल सर्प दोष समाप्त हो जायेगा
०२) अगर आप की शादी नहीं हो रही है तो जल्दी ही शादी हो जाएगी
०३) आप का मनचाहा वर या वधु नहीं मिल रही है तो वो भी मिलजाएगी
०४) अगर आप को आपकी मनचाही जॉब नहीं मिल रही है तो जल्दी ही मिल जाएगी
०५) घर में सुख शांति रहेगी
०६) धन लाभ होगा
तो आप सभी इस उपाय को जरूर करे.. और नाग चालीसा और नागस्त्रोत का पाठ हमेसा करे...
जय हो बाबा भीलट
आप को जो उपाय बताया गया है इसमें कही भी चावल का उपयोग ना करे.. और कोसिस करे जो ये उपाय कर रहा है वो रविवार को चावल ना खाये..
Comments
Post a Comment