नमस्कार दोस्तों आज हम आप के लिए लाये हे आश्विन जी यदुवंशी द्वारा गाया गया गीत "मैं ना लड़ी ओ बाई मैं ना लड़ी" इसको आश्विन जी यदुवंशी ने अपनी कथा में गाया था. आश्विन जी माँ नर्मदा के परम भक्त हे और वो नर्मदा पुराण का पाठ भी करते है आज हम उन्ही की नर्मदा पुराण में गाया हुआ गीत आप के लिए लेकर आये है ... आश्विन जी यदुवंशी की उम्र मात्र २७ वर्ष है पर उनकी नर्मदा पुराण की तारीफ पूरा निमाड़ करता है.. हम माँ नर्मदा से यही प्रार्थना करते है की माँ नर्मदा उनपर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखे... नर्मदे हर
बोलिये नर्मदा मैया की जय नमस्कार आप सभी के लिए कथावाचक अश्विन जी यदुवंशी (दहीवर) धामनोद की सुमधुर वाणी में माँ नर्मदा जी का निमाड़ी भजन प्रस्तुत कर रहे हे जिसके बोल इस प्रकार हे : "धन धन हो रेवा माई थारो नाम छे शिवाई " जिसे ग्राम लेपा के ब्रह्मलीन धन्जी बाबा के द्वारा लिखा गया भजन हे। तो आप सभी अवश्य भजन को सुने और अश्विन जी यदुवंशी बहुत ही अच्छे कथावाचक हे जो निमाड़ी बोली में माँ नर्मदा महापुराण , श्रीमदभागवत कथा, संत सिंगाजी परचरी पुराण, नानी बाई रो मायरो एवं साथ ही भजन संध्या भी करते है। माँ नर्मदा महापुराण, श्रीमदभागवत कथा, संत सिंगाजी परचरी पुराण, नानी बाई रो मायरो एवं साथ ही भजन संध्या के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है। कथावाचक श्री आश्विन जी यदुवंशी ग्राम दहीवर (धामनोद) संपर्क : +91 73898 - 19044
"म्हारी गणगौर" The Traditional and Festival Songs of Nimad Which Also Illustrate The Glorious and Diverse Art & Culture Of The State Have Effortlessly Reached to Millions of People Worldwide Through Mix Media Creation आप सभी को निमाड़ के महापर्व गणगौर की बहुत बहुत शुभकामनाये। स्वर सप्तम म्यूजिकल ग्रुप की एक और प्रस्तुति आप सभी के लिए ले कर आये हे "म्हारी गणगौर" गणगौर झालरिया गीत | Singer - Megha parsai | Music - Ankit ji Sharma | Composer - Shubham Tare, Abhishek Parsai, Chetan Kushvah | Editor: Arun Yadav & Arpit Yadav https://www.youtube.com/watch?v=ElYZiVtVi_0 New Gangore Jhalriyo Geet | Tambu Ki Gadi
Pinki
ReplyDelete