Posts

Showing posts from December, 2018

Kaal Sarp Dosh Nivaran upay

Image
काल सर्प दोष निवारण उपाय  जय हो बाबा भीलट । नागलवाड़ी भीलट की जय काल सर्प दोष की शांति हेतु उज्जैन और त्रयंबकेश्वर में अनुष्ठान और पूजा पाठ किया जाता है.. आज हम आप को काल सर्प दोष के निवारण के उपाय बताएँगे. काल सर्प दोष के कुल 12 प्रकार बताये गए हे जो इस प्रकार हे 1. अनंत, 2. कुलिक, 3. वासुकि, 4. शंखपाल, 5. पद्म, 6. महापद्म, 7. तक्षक, 8. कर्कोटक, 9. शंखनाद, 10. घातक, 11. विषाक्त और 12. शेषनाग।... अगर आप की राशि में भी काल सर्प दोष हे तो ये आप को हानि पहुंचा सकते हे.. तो चलिए हम आप को घर पर ही काल सर्प दोष को कैसे दूर किया जा सकता हे उसका सरल उपाय बताते हे जिससे आप का काल सर्प दोष भी मिट जायेगा और साथ ही घर में सुख, समृद्धि, धन, वैभव और खुशियाली आएगी.. पर हां जो उपाय हम बताने जा रहे हे इसे आप को बताये गए निमय के अनुसार ही करना हे बिच में उपाय रुके नहीं... अनयथा आप को वापस से करना पड़ेगा... काल सर्प दोष निवारण उपाय  सबसे पहले आप शुक्ल पक्ष के रविवार  से ये उपाय की सुरुवात करे.. अगर आप रविवार को इस पूजा का आरम्भ कर रहे हे तो प्रातः जल्दी उठे और स्नान ध्यान करके घर...
Image
श्री नवनाग स्तोत्र अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलं , शन्खपालं ध्रूतराष्ट्रं च तक्षकं कालियं तथा एतानि नव नामानि नागानाम च महात्मनं, सायमकाले पठेन्नीत्यं प्रातक्काले विशेषतः तस्य विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत ll इति श्री नवनागस्त्रोत्रं सम्पूर्णं ll जय हो बाबा भीलट की... नाग चालीसा का रोजाना पाठ करने से आपको काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती हे.. और मनवांछित फल की प्राप्ति होती हे... । Navnag Stuti & Naag Chalisa नाग दीपावली का महत्व मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन बाबा भीलट देव बंगाल जीत कर आये थे और नगरवाशियों ने उनके आने की ख़ुशी में दीपावली मनाई थी।क्योकि बाबा भीलट देव शेषनाग का अवतार है अतः यह दिन नाग दीपावली के रूप में मनाया जाता है और आज ही के दिन भगवान राम और माता सीता जी का विवाह भी हुआ था इस लिए इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहा जाता है । इस बार नाग दीपावली 12 Dec 2018 बुधवार को है तो सभी भक्तो से निवेदन है की इस दिन बाबा भीलट देव के नाम से घर में कम से कम 5 घी के दीपक अवश्य लगाएं । क्योकि माता लक्ष्मी जी ने बाबा भीलट देव को ऐसा वरदान दिया था की इ...
Image
नाग दीपावली का महत्व  मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन बाबा भीलट देव बंगाल जीत कर आये थे और नगरवाशियों ने उनके आने की ख़ुशी में दीपावली मनाई थी।क्योकि बाबा भीलट देव शेषनाग का अवतार है अतः यह दिन नाग दीपावली के रूप में मनाया जाता है और आज ही के दिन भगवान राम और माता सीता जी का विवाह भी हुआ था इस लिए इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहा जाता है । इस बार नाग दीपावली 12  Dec  2018 बुधवार को है तो सभी भक्तो से निवेदन है की इस दिन बाबा भीलट देव के नाम से घर में कम से कम 5 घी के दीपक अवश्य लगाएं । क्योकि माता लक्ष्मी जी ने बाबा भीलट देव को ऐसा वरदान दिया था की इस दिन जो भी भक्त बाबा भीलट देव के नाम से घर में दीपक लगाएगा मै उसके घर मै सदा वासकरूंगी । जय हो बाबा भीलट की Naag Chalisa Bhilat Baba Naglwadi  इस बार नाग दीपावली 12  Dec को हे तो सभी भक्त प्रातः उठ बाबा का पूजा ध्यान, दान करे और घी का दीपक लगाए.. कोसिस करे इस रोज घर में चावल न बनाये... फिर शाम के समय वापस नहा  धोकर वापस से बाबा की पूजा ध्यान करे और जिस प्रकार हम दीपावली में दीपक लगाते हे  ठी...